धमतरी, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के धमतरी से एक युवक को उसी की सगाई के दिन गिरफ्तार (Rape) कर लिया है। पुलिस के पास उसकी प्रेमिका ने शिकायत की कि शादी का वादा तो उससे किया और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए।
लेकिन प्रेमिका को बिना बताए युवक ने किसी दूसरी लड़की के साथ शादी तय कर ली और उससे सगाई भी कर ली। जिसके बाद प्रेमिका की शिकायत पर सगाई के दिन ही युवक को उसकी सगाई के दिन ही दबोच (Rape) लिया।
केरेगांव थाना प्रभारी SI संतोष साहू ने बताया कि एक युवती 18 जून को थाने आई थी। उसने देवनारायण नेताम के खिलाफ धोखा देने का आरोप लगाकर लिखित शिकायत (Rape) की।
आरोप है कि देवनारायण ने 20 मई को घर में घुसकर उससे दुष्कर्म किया। उसकी रिपोर्ट पर धारा 376, 506 के तहत देवनारायण के खिलाफ केस दर्ज किया। रविवार को आरोपी देवनारायण को गिरफ्तार किया।