रायपुर। राजधानी में आज दिन भर तनाव भरा महौल रहा। भाजपा नेताओं ने विधानसभा को चारों ओर से घेरकर जमकर नारेबाजी (Raipur News) की।
जिसके बाद पुलिस ने इस तमाशे के बीच बीजेपी के 2 बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दो पूर्व मंत्रियों भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार (Raipur News) कर लिया।
दरअसल, भाजपा का कहना है कि प्रदेश में जिस तरह से अपराधी बढ़ रहे हैं इससे लगता है कि छत्तीसगढ़ में कानून नाम की चीज नहीं बची है। पुलिस अधिकारियों ने राजेश मूणत को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी जगह से नहीं उठे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार (Raipur News) कर लिया।
इसके साथ ही समर्थकों को भी पकड़कर बसों में बिठाकर मौके से रवाना कर दिया। करीब 1 घंटे तक चले जबरदस्त हंगामे के बाद पुलिस ने आखिरकार पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित भाजपा के करीब 500 कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया।