नई दिल्ली, नवप्रदेश। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन ने 5 महीने के दौरान ही सेक्स वर्कर्स के ऊपर करीब 24 लाख रुपये खर्च किए (Viral Photos) थे। सेक्स वर्क के लिए लड़कियां मुहैया कराने वाली एक महिला के नाम हंटर बाइडन ने चेक जारी किए थे। चेक पर उन्होंने बताया था कि ये पैसे मेडिकल सप्लाई के लिए (Viral Photos) दे रहे हैं।
हंटर बाइडेन ने सेक्स वर्क के लिए करीब 24 लाख रुपये की रकम नवंबर 2018 से मार्च 2019 के बीच दिए थे। बता दें कि तब जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं थे। वहीं, जेपी मोर्गन चेज बैंक ने हंटर बाइडेन की ओर से महिला (Viral Photos) के खाते में लाखों रुपये आने के बाद ट्रांजैक्शन को संदिग्ध करार दिया।
फिलहाल हंटर पर कई मामलों को लेकर जांच चल रही है। उन पर संभावित टैक्स क्राइम, मनी लॉन्ड्रिंग और फॉरेन बिजनेस डीलिंग्स के लिए गैरकानूनी फॉरेन लॉबिंग करने का आरोप है।
हंटर ने सेक्स वर्कर्स को कुछ पेमेंट्स पिता से लाखों रुपए मिलने के कुछ ही घंटों बाद किया था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह सभी दस्तावेज दिसंबर 2019 से ही FBI के पास है।
ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि अगर इस मामले में जांच की जाती है तो हंटर के खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है। बता दें कि कई साल पहले हंटर बाइडेन ने एक लैपटॉप मरम्मत के लिए दुकानदार को दिया था। बाद में उसी लैपटॉप से उनकी निजी फोटोज और डॉक्यूमेंट्स लीक हो गए थे।