Spread the love

नई दिल्ली, 1 मई। Proposal Gone Wrong : सोशल मीडिया की गलियों में आप जितनी बार चक्कर लगाने जाएंगे, आपको उतनी बार ही कुछ न कुछ अलग या फिर नया देखने को मिलेगा। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपको क्या ही बताना, आपको तो पता ही होगा कि सोशल मीडिया पर कैसे पोस्ट देखने को मिलते हैं।

कभी जुगाड़ तो कभी फनी वीडियो, कभी स्टंट तो कभी लड़ाई करने वालों का वीडियो, कभी डांस करने वाले वीडियो तो कभी कुछ और देखने को मिल जाता है। इन्हीं सब में से कुछ वीडियो और पोस्ट वायरल भी होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि किसी पार्क में एक जगह पर 4 लड़कियां खड़ी हैं और वो आपस में बात कर रही (Proposal Gone Wrong)हैं। तभी एक लड़का उन्हीं में से किसी एक लड़की को इम्प्रेस करने के लिए वहां पहुंचता है और उसे फूल देता है।

वो घूटने पर बैठकर फूल देता है और उसके बाद खड़ा होकर शाहरुख खान वाला पोज मारता है। इतने में ही उसकी पैंट सरक के नीचे उतर जाती है और यह देख सभी लड़कियां हंसने लगती है। वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है जो अब वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @realsidYdv नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बधाई हो भाई, चारों इम्प्रेस हो गई।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 16 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया (Proposal Gone Wrong)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसा कौन करता है रे बाबा। दूसरे यूजर ने लिखा- इम्प्रेस करने का तरीका ज्यादा ही बेहतरीन है।