Spread the love

नीमच, 01 अगस्त। Pyaar Mein Dhokha : नीमच शहर में आज दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जिसमें एक युवक ने 19 वर्षीय युवती पर तीन से चार बार चाकू से वार किया। जिसमें युवती बुरी तरह घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को जिला अस्पताल लाया गया। जहां युवती का इलाज चल रहा है।

युवक ने धोखा देने का लगाया आरोप

दरअसल, शहर के गांधी वाटिका के पास केसरपुरा निवासी एक युवक ने नीमच शहर की 19 वर्षीय युवती पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें युवती बुरी तरह घायल हो गई। युवती जब गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गई तो युवक ने उस पर प्यार में धोखा देने का आरोप लगाया। युवक बाजार की भीड़ के बीच युवती को कोसता रहा। हाथ में चाकू लिए वह युवती से कहता नजर आया कि उसने उसे प्यार में धोखा दिया है। फिर वह वहां से भाग गया।

लोग बनाते रहे वीडियो

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को राउंडअप कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। क्योंकि वीडियो में आरोपी प्यार में धोखा खाने की बात करता नजर आ रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना में घायल लड़की दर्द से तड़पती रही लेकिन लोग उसकी मदद करने की बजाय उसका वीडियो (Pyaar Mein Dhokha) बनाते रहे।