नई दिल्ली, 21 फरवरी। Rahul Gandhi : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले तो बछरावां में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जीएसटी और नोटबंदी कर दी। अगर केंद्र की मोदी सरकार ईमानदारी से काम करें तो देश के करोड़ों युवाओं को रोजगार मिल सकता है। इस दौरान जब उनसे महाकुंभ जाने पर सवाल किया गया तो वह नमस्कार करके आगे बढ़ गए।
देर शाम सदर क्षेत्र की एक मिठाई की दुकान में गए। वहां आम जनता के साथ बैठकर समोसे भी खाए। वहां लोगों की भीड़ लग गई। राहुल ने लोगों की समस्या भी सुनी। कहा- रायबरेली की मोहब्बत और मिठास का कोई मुकाबला नहीं।
राहुल सुबह 10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सड़क के रास्ते रायबरेली पहुंचे। यहां हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद राहुल गांधी मूल भारती छात्रावास पहुंचे, यहां छात्रों से सवाल-जवाब किए। उनसे कहा- देश में हर रोज कानून तोड़ा जा रहा है। इसलिए आपकी बात सुनने और समझने आया हूं।
एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने (Rahul Gandhi) कहा- मेरा सवाल है, बहनजी (मायावती) आज तक कोई चुनाव ठीक से क्यों नहीं लड़ीं? हम चाहते थे, बहनजी बीजेपी के विरोध में हमारे साथ चुनाव लड़ें। लेकिन, वह किसी न किसी कारण से नहीं लड़ीं। इस बात का हमें काफी दुख है। अगर तीनों पार्टियां एक साथ चुनाव लड़तीं, तो बीजेपी कभी न जीतती।
देश की संपत्ति बिक रहा है
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज देश की संपत्ति जैसे एयरपोर्ट, पोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर, कोल, रेलवे सब बिक रहा है। कांग्रेस पार्टी इसे बचाने के लिए लड़ रही है। मैं सड़क से लेकर संसद तक इसके लिए लड़ रहा हूं, लेकिन मीडिया वाले हमारी मदद नहीं कर रहे हैं। हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है। हम लड़ेंगे और जीत कर दिखाएंगे। राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज संविधान पर आक्रमण किया जा रहा है, आपके अधिकारों को छीनने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करते रहेंगे, आपके अधिकारों की रक्षा करते रहेंगे।