अहमदाबाद। गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे। सूबे में 27 साल सत्ता का वनवास तोड़ने के लिए राहुल गांधी ने कई बडे़ ऐलान किए।
राहुल गांधी ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी गुजरात में सरकार बनाती है, तो वे किसानों का 3 लाख रुपए तक का कर्ज माफ कर देंगे।
राहुल गांधी ने गुजरात के लोगों से वादा किया कि कांग्रेस सत्ता में आती है तो किसान का तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ होगा। दूसरा वादा राहुल ने किया कि कोरोना में तीन लाख लोगों की मृत्यु हुई है।
अस्पताल के सामने लाइन में लोगों को देखा होगा। क्या सरकार ने कोई मुआवजा दिया? कोरोना से मरने वाले व्यक्ति के परिवार को कांग्रेस चार लाख रुपये मुआवजा देगी।
राहुल गांधी ने तीसरा वादा किसानों की बिजली बिल माफ करने का किया है। राहुल ने कहा कि गुजरात के सभी किसानों का बिजली बकाया माफ किया जाएगा और हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
इसके अलावा राहुल ने वादा किया कि गुजरात में तीन लाख स्कूल बनाए जाएंगे और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। साथ ही वादा किया है कि राज्य में एलपीजी गैस का एक सिलेंडर जो 1000 रुपये का है उसे 500 रुपये में दिया जाएगा।
राहुल गांधी ने बेरोज़गारी और महंगाई से निजात दिलाने का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों की मदद की जाएगी, जिसे छोटे और मंझोले कारोबारी मज़बूत हो सकेंगे। गुजरात के युवाओं को रोजगार देने का वादा किया और 10 लाख युवाओं को रोज़गार देने की बात कही।
राहुल ने कहा कि पिछले 25 सालों से आप लोग क्या सहन कर रहे हैं, उसे मैं समझता हूं। आप लोंगो की लड़ाई सियासी पार्टी से नहीं है, ये लड़ाई बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ नहीं है।
समझना होगा कि आप किसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। राहुल ने कहा कि सरदार पटेल की बीजेपी ने मूर्ति बनायी, सब से बड़ी मूर्ति बनायी बीजेपी नरेंद्र मोदी और आरएसएस के लोगों ने बनाई है। सरदार पटेल अपनी ज़िंदगी के दौरान किस से लड़े और किस लिए लड़ते रहे।
वो सिर्फ़ एक इन्सान नहीं थे वो किसान और हिन्दुस्तान के लोगों की आवाज़ थे। जो भी उनके मुंह से निकलता है वो हिन्दुस्तान के हित के लिए था, उनके भाषण को सुनोगे तो उन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी में किसानों के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला और न ही किसानों के खिलाफ कोई काम किया।