Rahul Gandhi Jyotiraditya Scindia: Two old friends seen together after a long time, Rahul warmly held Scindia's hand in ParliamentRahul Gandhi Jyotiraditya Scindia
Spread the love

Rahul Gandhi : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को संविधान दिवस समारोह के मौके पर संसद भवन पहुंचे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा अन्य सांसद मौजूद रहे। अब इस कार्यक्रम का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पुराने सेंट्रल हॉल में राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Rahul Gandhi Jyotiraditya Scindia) एक साथ दिख रहे हैं। दोनों नेता एक-दूसरे का गर्मजोशी के साथ हाथ थामे भी दिख रहे हैं।

दरअसल, कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और राहुल गांधी (Rahul Gandhi Jyotiraditya Scindia) आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों नेता ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और बात भी की। यह मुलाकात अब राजनीतिक गलियारों में सुर्खियों में आ गया है। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी उनके पास खड़े दिखाई दिए। हालांकि, दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं हुआ है।

राजघराने परिवार से आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से लोकसभा सांसद हैं। वे साल 2020 में कांग्रेस से बगावत करके बीजेपी में शामिल हो गए। इससे पहले सिंधिया की गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती थी। इसके अलावा राहुल गांधी के युवा ब्रिगेड के वह महत्वपूर्ण सदस्य भी थे। दोनों नेता लोकसभा में अक्सर एक साथ ही दिखाई देते थे। सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया भी कांग्रेस के दिग्गज नेता थे।

2018 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस में रहने में काफी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 2018 के चुनाव में कई वर्षों बाद बड़ी जीत मिली थी। लेकिन, चुनाव जीतने के बाद सिंधिया को अपनी ही पार्टी में अहमियत नहीं मिलने लगी।

कमलनाथ के साथ-साथ एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के साथ भी खराब होते रिश्तों के चलते सिंधिया ने साल 2020 में कांग्रेस के साथ बगावत कर ली। उनके साथ 22 अन्य विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया। जिसके चलते राज्य में कमलनाथ की सरकार गिर गई।

ऐसे में लंबे समय के बाद पुराने संसद भवन में राहुल और सिंधिया के बीच हुई मुलाकात कई मायनों में खास है। मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने सिंधिया का हाथ थाम लिया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच मुलाकात ने आसपास खड़े सांसदों का भी ध्यान खींचा। जिसके बाद यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई।