रायपुर, 31 दिसम्बर| Railway New Time Table : रेलवे ने नए साल एक जनवरी से 45 पैसेंजर, 81 मेमू और 20 डेमू समेत 146 ट्रेनों को नियमित नंबर से चलाने के साथ ही नई समय सारिणी भी घोषित की है।
रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष की भांति विभिन्न सेक्शनों में आधारभूत संरचना को और अधिक विकसित करते हुए इस वर्ष भी भारतीय रेलवे की समय सारणी में एक जनवरी 2025 से आंशिक परिवर्तन किया (Railway New Time Table)हैं। ट्रेनों के परिचालन में प्रस्थान से आगमन तक के समय में गति बढाते हुए कई घंटों की परिचालन समय की बचत के लिए समय सारणी में परिवर्तन किया जाता है।
इन आवश्यक कार्यो को निरंतर करते रहने से विभिन्न सेक्शनों में मेल एक्सप्रेस में 10 मिनट से लेकर 55 मिनट तक और पैसेंजर ट्रेनों में पांच मिनट से लेकर 20 मिनट तक के परिचालन समय में बचत (Railway New Time Table)होगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी लागू होने वाली नई रेलवे समय-सारणी में अप औडाउन दिशा की 131 स्टेशनों में ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव किया गया है।
अन्य स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी।अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चल रही ट्रेन नंबर 14624/14623 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस को एक मार्च 2025 से सुपरफास्ट बनाया जा रहा (Railway New Time Table)है। साथ ही इसके नंबरो व समय सारिणी भी परिवर्तित किया गया है।