Raipur AIIMS Recruitment: Recruitment for 358 posts in AIIMS Raipur... Apply like thisRaipur AIIMS Recruitment
Spread the love

रायपुर, 17 जुलाई। Raipur AIIMS Recruitment : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर 358 नॉन-फैकल्टी के पदों पर भर्तियां कर रहा है। ऐसे में जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, वे अब 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। क्योंकि इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 19 जुलाई थी, लेकिन अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई।

नोटिफिकेशन के मुताबिक इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद भरें, क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म एम्स रायपुर की तरफ से एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपए। जबकि अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए फीस देनी होगी।

शैक्षिक योग्यता

आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं-12वीं पास के अलावा किसी भी मान्य प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

आयु सीमा

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक किया जा सकता है।

ऐसे करें एम्स भर्ती 2023 के लिए आवेदन

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *