इटावा। इटावा जिले के बढ़पुरा थाना क्षेत्र की किशोरी के साथ गुजरात के कंपनी में काम करने वाले ऑपरेटर ने दुष्कर्म किया और कोर्ट ले जाकर वकील के सामने जबरिया शादी कर ली।
साथ न रहने पर किशोरी को परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी। चचेरे चाच पर आरोपी का साथ देने का भी आरोप है। पिता ने बुधवार को एसपी देहात को शिकायतीपत्र दिया। एसपी ने एसओ बढ़पुरा को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
प्रार्थनापत्र में ग्रामीण ने बताया कि चचेरा भाई अहमदाबाद में रहता है। उसके कहने पर वह भी परिवार के साथ अहमदाबाद चला गया था। चचेरे भाई ने वहां निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी लगवा दी। उसी कंपनी में ग्रामीण की नाबालिग बेटी भी नौकरी करनी लगी। बीए की परीक्षा देने के लिए किशोरी दिसंबर में इटावा आई थी। बेटे को लेने के लिए ग्रामीण ने चचेरे भाई को इटावा भेजा था।
वह कंपनी के आपरेटर के साथ इटावा आया। आरोप है कि रात में सोते समय आपरेटर ने मुंह दबाकर किशोरी से दुष्कर्म किया। दोनों किशोरी को लिए बिना ही अहमदाबाद लौट गए। ग्रामीण ने बेटी को फोन किया तो उसने तबियत खराब होने की वजह से न आने की जानकारी दी। कुछ दिनों बाद किशोरी बुआ के घर दिल्ली चली गई। वहां से एक मई को अहमदाबाद पहुंच कर 15 मई से कंपनी में नौकरी शुरू कर दी।
ग्रामीण का आरोप है कि ऑपरेटर बेटी को परेशान करने लगा। उसकी अश्लील फोटो खींच ली और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। चचेरा भाई भी ऑपरेटर का साथ देता था। किशोरी की शिकायत पर कंपनी मालिक ने ऑपरेटर को नौकरी से निकाल दिया।
13 जून को किशोरी को कोर्ट ले जाकर वकील के सामने माला पहनाकर जबरदस्ती शादी कर ली। किशोरी किसी तरह वहां से भाग आई। ऑपरेटर ने फोन पर शादी का प्रमाणपत्र और फोटो डालकर साथ रहने का दबाव डाला। साथ न रहने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी।