रायपुर। राजधानी रायपुर में 23 अगस्त को हुए हाइप्रोफाइल रेप मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाने वाले साहिल जैन ने 19 वर्षीय मॉडल के साथ रेप किया था।
जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था। रायपुर पुलिस उसकी तलाश में थी। लेकिन आज साहिल जैन हैदराबाद से गिरफ्तार हो चुका है। जिसके पुलिस अब रायपुर ला रही है।
बता दें कि साहिल जैन दुर्ग का जाना माना नाम है। कई बड़े कारोबारी और रसूखदारों से साहिल के अच्छे संबंध है। वहीं साहिल द्वारा की ये पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी ये कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
बता दें कि साहिल जैन केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह का सोशल मीडिया प्रभारी हुआ करता था। लेकिन अपनी इन्ही हरकतों की वजह से केंद्रीय मंत्री की टीम से बाहर कर दिया गया था। पहले भी इसका नाम मारपीट, रश ड्राइविंग जैसे मामलों में आ चुका है।