Second blow to Congress in Indore...! Substitute candidate's petition rejectedIndore
Spread the love

बिलासपुर, 20 मार्च। Rape of Innocent Girl : राजधानी बिलासपुर एक बार फिर शर्मसार हो गई है। 2 दिनों में एक बार फिर से एक मासूम बच्ची को हवस का शिकार बना लिया गया है और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। 2 दिन पहले भी तीन वर्षीया बच्ची से रेप के चलते उसने दम तोड़ दिया था। 5 वर्षीया मासूम बच्ची से दो नाबलिकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।

बच्ची को खाई-खजाना खिलाने का दिया झांसा

कोनी थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाला मजदूर परिवार रोजी-रोटी के लिए मजदूरी करता है। परिवार में पति-पत्नी के अलावा पांच वर्षीया बच्ची व बच्ची की दादी रहते है। बच्ची को अपनी दादी के पास छोड़ पति– पत्नी रोजी मजदूरी करने जाते है। 2 दिन पहले बच्ची घर के पास खेल रही थी। इस दौरान मोहल्ले में रहने वाला 15 वर्षीय किशोर बच्ची के पास पहुंचा और बच्ची को खाई– खजाना खिलाने की बात कही। झांसे में लेकर वह बच्ची को अपने घर ले गया। अपने घर में नाबालिक किशोर ने अपनी 14 वर्षीय दोस्त को भी बुला लिया फिर दोनों ने मिलकर नाबालिक के साथ गैंगरेप किया। घटना को अंजाम देने के बाद बच्ची को चाकलेट देकर घर भेज दिया।

दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के पेट में दर्द होने लगा। पहले दिन बच्ची ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। दूसरे दिन जब दर्द असहनीय हुआ तो उसने अपनी दादी को जानकारी दी। शाम को जब बच्ची के माता-पिता काम से वापस लौटे तो बच्ची की दादी ने उन्हें घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता के माता-पिता ने मंगलवार को कोनी थाने पहुंच बच्ची के साथ हुए समाचार की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस में उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर सामूहिक दुष्कर्म और पॉस्को के तहत मामला दर्ज कर लिया।

1 दिन के अंतराल में फिर से मासूम बच्ची से दुष्कर्म की घटना सुन पुलिस अफसरों के हाथ पांव फूल गए। उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिसके बाद सरकंडा सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन व टीआई कोनी गोपाल सतपथी के नेतृत्व में दोनों अपचारी किशोरों के घर में दबिश देकर दोनों को हिरासत में ले लिया।

दोनों अपचारी बालकों को थाने लाकर मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर उन्होंने घटना कारित करना स्वीकार कर लिया। पीड़िता बच्ची का भी मेडिकल घटना की पुष्टि के लिए पुलिस ने करवाया है। दोनों अपचारी बालको को किशोर न्याय बोर्ड में पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह छोड़ा गया है।

दो दिनों में दूसरी घटना से दहला शहर

न्यायधानी बिलासपुर में रविवार को सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक 3 वर्ष की नाबालिक से किशोर ने दुष्कर्म की घटना अंजाम दिया था। जिसके चलते दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई थी। जिसके बाद नाराज लोगों ने धरना दे आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की थी। अब दो दिनों में फिर एक बार पांच वर्षीया बच्ची से गैंगरेप की घटना से शहर दहल गया है। बता दे बिलासपुर जिले में पिछले एक माह में ही दुष्कर्म के 16 मामले विभिन्न थानों में दर्ज किए गए हैं। वही नाबालिकों के अपहरण के 27 मामले आईपीसी की धारा 363 के तहत दर्ज हुए हैं।

You missed