Rape Victim: Humanity shamed...! Brutality with Dalit rape victim...iron rod inserted in private part...broke hands and legs when not satisfied...watch the video hereRape Victim
Spread the love

बाराबंकी, 07 फरवरी। Rape Victim : बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां दो साल पहले हुए दुष्कर्म के मामले में कोर्ट में पेशी पर आई दलित महिला को आरोपियों ने बेरहमी से पीटा।

यही नहीं जब उसने मामले को सुलझाने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया। इसके बाद महिला के दोनों हाथ तोड़ दिए। पीड़ित महिला अब अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। वहीं, परिजन पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगा रहे हैं।