नई दिल्ली। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसमें साइंटिस्ट, फाइनेंस ऑफिसर एवं अन्य पदों पर भर्तियां (Government Jobs) होनी है।
सेंटर फॉर मैटेरियल्स फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी, CMET ने अधिसूचना जारी कर जानकारी (Government Jobs) दी है।
इस आधिकारिक वेबसाइट cmet.gov.in पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 15 जुलाई 2022 तक का समय (Government Jobs) दिया गया है।
भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 9 पद भरे जाएंगे. जिसमें साइंटिस्ट ई के 1, साइंटिस्ट डी के 2, साइंटिस्ट बी के 4, सीनियर फाइनेंस ऑफिसर के 1 एवं फाइनेंस ऑफिसर के 1 पद शामिल है।
शैक्षिक योग्यता
अलग-अलग पदों के लिए विभिन्न स्ट्रीम में ग्रेजुएशन से लेकर पीएचडी तक की डिग्रियां अनिवार्य योग्यता के रूप में मांगी गई है। जिसकी विस्तृत डिटेल भर्ती की अधिसूचना में देखी जा सकती है। अधिसूचना की लिंक नीचे साझा की गई है।
आयु सीमा
साइंटिस्ट ई पदों के लिए अधिकतम 50 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वही साइंटिस्ट डी के लिए 45, साइंटिस्ट बी के लिए 35, सीनियर फाइनेंस ऑफिसर के लिए 45 एवं फाइनेंस ऑफिसर के लिए 35 वर्ष अधिकतम आयु सीमा निर्धारित है।