अमृतसर/नई दिल्ली, 14 मई। Return of Soldier : पाकिस्तान ने भारत के बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के जवान पूर्णम कुमार शॉ को रविवार सुबह भारत को सौंप दिया। उन्हें अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए वापस भेजा गया। जवान पिछले करीब 20 दिनों से पाकिस्तान की हिरासत में थे।
बीएसएफ कॉन्स्टेबल पूर्णम कुमार सुबह 10:30 बजे वतन वापस लौटे, जहां सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें तुरंत अपनी हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू की। उनकी वापसी के बाद मेडिकल जांच और डिटेल इनक्वायरी की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, जवान किसी कारणवश नियंत्रण रेखा को पार कर पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे, जिसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया था। इस घटना के बाद भारत की ओर से लगातार राजनयिक स्तर पर कोशिशें की जा रही थीं।
बीएसएफ और गृह मंत्रालय इस मामले की जांच कर रहे हैं कि जवान पाकिस्तान की सीमा में कैसे पहुंचे और वहां उनके साथ क्या व्यवहार किया गया।
पूर्णम कुमार की सुरक्षित वापसी पर उनके परिवार और बल के साथियों में खुशी की लहर है। सुरक्षा एजेंसियां अब इस पूरे घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगी।