नई दिल्ली, 27 दिसंबर। RJ Simran Death : मशहूर RJ और इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर सिमरन सिंह की मौत हो गई है। उनका शव गुरुग्राम में उनके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस सुसाइड मानकर इसकी जांच कर रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैंस कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।उनके पोस्ट वायरल किए जा रहे हैं। एक पोस्ट में आरजे सिमरन कभी भी मुझसे कोई अच्छा मिल जाए तो…ये पोस्ट उनकी मौत से भी जोड़ा जा रहा है। हालांकि, हकीकत क्या है, यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगी।
इंस्टाग्राम की इस पोस्ट में सिमरन काफी गुस्से में दिख रही हैं और कह रही हैं, ‘मेरी जान चाहे तू चिराग लेकर ढूंढ, चाहे मोमबत्ती लेकर, चाहे माचिस की तिल्ली लेकर, अगर कभी भी तुझे मुझसे कोई अच्छा मिल जाए, तो उसकी वहीं पर खड़े-खड़े माचिस की तिल्ली से फूंक दियो। वरना तुझे आग लगा दूंगी मैं। मेरे से अच्छा ढूंढेगा।’ इसी तरह के उनके कई वीडियो इंस्टाग्राम और एक्स पर वायरल किए जा रहे हैं। लोग उनकी बातों को याद कर रहे हैं और उनके मौत का कनेक्शन जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम की धड़कन
सोशल मीडिया पर लोग उनकी बातें शेयर कर रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा, मशहूर हस्तियां भी तनाव में जीती हैं, सिमरन इसका सबसे बड़ा सबूत हैं। लेकिन ज्यादातर लोग उनकी चुटीली बातों को शेयर कर रहे हैं, जिसमें वे लोगों को खूब हंसाती नजर आती हैं। कुछ ने लिखा, कितनी शानदार बातें होती थीं, दिन बन जाता था। अब वो चली गई। लोग उन्हें इंस्टाग्राम की धड़कन बता रहे हैं। सिमरन खुद को जम्मू की धड़कन कहती थीं, क्योंकि उनका जन्म जम्मू में हुआ था।
सबको हंसाने वाले भी…
एक्स पर @younishpthn नाम के यूजर ने पोस्ट लिखा, सोशल मीडिया पर बेहद खुश नजर आने वाले लोग अक्सर असल जिंदगी में काफी अलग होते हैं। आप कभी नहीं जानते कि यह ‘शोषण मीडिया’ आपको कब निशाना बना दे।
CM ने व्यक्त की संवेदना
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सिमरन सिंह की मौत पर संवेदना व्यक्त की। लिखा, सिमरन की आवाज और आकर्षण जम्मू-कश्मीर की भावना से मेल खाता है। हमारे क्षेत्र के सांस्कृतिक ताने-बाने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनकी आवाज जम्मू-कश्मीर के लोगों की भावना को दर्शाती है।