IFS Transfer: Chhattisgarh government transferred 35 IFS officers, see orderIFS Transfer
Spread the love

महासमुंद, 13 मार्च। Road Accident : महासमुंद में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच हुए जोरदार टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गये। इस भीषण हादसे में कार में सवार राजस्व निरीक्षक सहित परिवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना के बाद मौके पर पुलिस की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा खल्लारी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि राजस्व निरीक्षक ताहर सिंग ठाकुर अपने परिवार के साथ रायपुर से बागबहरा की तरफ आ रहे थे। वहीं दूसरी तरफ से जा रही तेज रफ्तार ट्रक आ रही थी। जिसके चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को चपेट में ले लिया। इस भीषण हादसे में कार में सवार ताहर सिंग ठाकुर, बिन्देश्वरी ठाकुर, वैभवी ठाकुर, तृप्ति ठाकुर, सरोजनी ठाकुर और कार चालक सूरज कंसारी की मौत हो गयी है।

बताया जा राह है कि मृतक राजस्व निरीक्षक अपनी बेटी से रायपुर मिलने गये हुए थे। जहां से लौटते वक्त पूरा परिवार हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शवों को निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर चीख-पुकार मच गई। इस भीषण हादसे के बाद परिवार में मातम व्यापत है। वहीं पुलिस ने इस दुर्घटना (Road Accident) पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।