मुंबई। सैफ अली खान इन दिनों अपना गाड़ियों का शौक पूरा करने में लगे हैं. एक्टर ने एक के बाद एक दो लग्जूरियस गाड़ियां खरीद ली हैं. इन बेहद खूबसूरत और कम्फर्टेबल गाड़ियों की कीमत भी काफी हाई है.
शनिवार को सैफ की एक नई जीप रैंग्लर की फोटो सामने आई थी और अब उनकी नई व्हाइट मर्सिडीज के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.
सोशल मीडिया पर करीना और उनके छोटे बेटे जेह अली खान का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करीना अपनी नई आलीशान गाड़ी से पर्दा हटाती नजर आ रही हैं.
इसके बाद वह बेटे जेह के साथ गाड़ी में बैठकर चली जाती हैं. नई गाड़ी में सफर करते हुए नन्हें जेह बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वह गाड़ी में जाते हुए हाथ हिलाते हुए टाटा करते हैं.
सैफ और करीना की यह नई कार Mercedes Benz S 350D है. भारत में इस गाड़ी की कीमत 1.90 करोड़ रुपये है. इससे कुछ दिन पहले कपल ने जीप रैंग्लर भी खरीदी है.
उस गाड़ी की कीमत भारत में 60 लाख रुपये है. बॉलीवुड के पावर कपल करीना और सैफ के पास पहले से ही कुछ और लग्जूरियस गाड़ियां हैं. करीना कपूर मर्सिडीज कार में ट्रेवल करती हैं और सैफ अली खान रेंज रोवर में ट्रेवल करना पसंद है.
सैफ अली खान की नई फिल्म ‘विक्रम वेधा’ इसी शुक्रवार, 30 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म में उन्होंने एक पुलिसवाले का किरदार निभाया है, जो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है और वेधा नाम के गैंगस्टर को ढूंढ रहा है.
दूसरी तरफ ऋतिक रोशन, वेधा के किरदार में नजर आए है. डायरेक्टर पुष्कर और गायत्री की इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. ‘विक्रम वेधा’, 2017 में आई इसी नाम की फिल्म का हिंदी रीमेक है.
करीना कपूर के प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो उन्हें पिछली बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान थे. ये हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक थी.
जल्द ही करीना अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं. वह नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स (The Devotion of Suspect X) में नजर आएंगी. इस फिल्म को डायरेक्टर सुजॉय घोष बना रहे हैं. इसमें करीना के साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत नजर आएंगे.