रायपुर, 11 सितंबर। SANKALP SHIVIR : संकल्प शिविर के नाम पर पैसे मांगने का मामला सामने आ रहा है। कांग्रेस के संकल्प शिविर में लेन-देन के गंभीर आरोप लग रहे हैं। दावेदारों से 50-50 हजार रुपये की मांग की गयी। जब रकम नहीं दी गई तो उन्हें कार्यक्रम में अपमानित किया गया और वहां से चले जाने को कहा गया।
उक्त आरोप कांग्रेस पार्टी से चुनाव के लिए दावेदारी पेश करने वाली दो महिला नेत्रियों ने लगाए है। अनुसूचित विकास प्राधिकरण की सदस्य रत्नावली कौशल और मुंगेली विधानसभा प्रत्याशी सरिता भारद्वाज ने जिला संगठन प्रभारी और शहर ब्लॉक अध्यक्ष पर लगाए है।
इन दोनों महिला नेत्रियों ने जिला संगठन प्रभारी सीमा वर्मा और शहर ब्लॉक अध्यक्ष पर अपमान करने का आरोप लगाया। महिला नेत्रियों ने मीडिया के सामने कहा कि जिला संगठन प्रभारी ने जनसभा में उनका अपमान किया। उन्हें बहार जाने को कहा। सरिता भारतद्वाज ने कहा कि 50,000 की मांग पर पावती चाही तो देने से इनकार कर दिया गया। जिसके बाद उन्हें संकल्प शिविर में अपमान करके बहार निकल दिया।
वहीं रत्नावली का आरोप है कि राष्ट्रीय स्तर पर काम करने के बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया जाता है। उनके बैनर-पोस्टर हटा दिए जाते हैं। हमेशा काम करते आ रही हु यहां तक बूथ लेवल में अच्छे प्रदर्शन के लिए मुझे सम्मानित भी किया गया लेकिन आज मुझे अपमानित किया (SANKALP SHIVIR) जा रहा है।