नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, UPPCL ने ग्रुप सी के अंतर्गत कंप्यूटर असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके तहत शिक्षक एवं पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. ध्यान दें की आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू होगी एवं 31 अगस्त 2022 तक पदों के लिए अप्लाई किया जा सकेगा.
भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार इसके माध्यम से कुल 3 पद भरे जाएंगे. जिसमें एक पद अनारक्षित है. वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 पद हैं.
कौन कर सकता है आवेदन
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री के साथ कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत ₹27200 से लेकर ₹86100 तक का मासिक वेतन मिलेगा.
चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं दक्षता परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा दो भागों में होगी. जिसमें प्रथम भाग में कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित प्रश्न पत्र होगा. वही दूसरे भाग में सामान्य अध्ययन, तार्किक ज्ञान, सामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेजी से प्रश्न पूछे जाएंगे.