नई दिल्ली, नवप्रदेश। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, NIELIT ने अधिसूचना जारी कर टेक्निकल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं।
पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती नियमित आधार पर की जाएगी। भर्ती के लिए जारी सूचना के अनुसार पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है एवं उम्मीदवार 19 जुलाई 2022 तक अपना आवेदन सबमिट कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट nielit.gov.in पर विजिट करना होगा।
भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से संस्थान में कुल 66 रिक्त पद भरे जाएंगे। जिनमें फाइनेंशियल कंट्रोलर के 1, फाइनेंस ऑफीसर के 2, सीनियर फाइनेंस ऑफिसर के 1, असिस्टेंट डायरेक्टर फाइनेंस के 1, असिस्टेंट डायरेक्टर एडमिन के 3, सीनियर असिस्टेंट के 2, असिस्टेंट के 5, स्टेनोग्राफर के 7, जूनियर असिस्टेंट के 5, साइंटिस्ट के 3, साइंटिस्ट सी के 2, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 24, लाइब्रेरी असिस्टेंट के 1, टेक्निकल असिस्टेंट के 7 एवं जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 2 पद शामिल हैं।
चयन प्रक्रिया
कुछ पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू एवं कुछ पर लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. जिसकी विस्तृत डिटेल अधिसूचना में उपलब्ध है. अधिसूचना की डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई है.
NIELIT Recruitment 2022 Notification