Sarnath Express में RPSF जवान से चली गोली…मौत और एक यात्री घायल…देखें VIDEO

Spread the love

रायपुर, 10 फरवरी। Sarnath Express : रायपुर रेलवे स्टेशन में फायरिंग से एक आरपीएसएफ जवान की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में ट्रेन में सवार एक यात्री घायल हो गया है। जिसे रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरपीएसएफ जवान का नाम दिनेश चांद बताया जा रहा है। गोली गलती से चलने या हैंडलिंग में किसी तरह की लापरवाही होना, एसी जानकारी प्रारंभित तौर पर सामने आ रही है।

आरपीएफ के सूत्रों ने इस घटना की पुष्टी की है। वहीं मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंकर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।