नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां बस में स्कूली बच्चों को ठूस-ठूसकर भरा हुआ है और फिर अचानक इस बस में से बच्चा (School Child Fell From The Bus) गिर जाता है।
ये तो गनीमत रही कि जिस समय बच्चा बस से गिरा उस समय सड़कों पर गाड़ियां कम चल रही थी। बच्चे को कुछ हुआ नहीं, उसकी जान-जान बाल-बाल बच गई।
வாய் இருக்குன்னு என்னென்னமோ பேசுவிங்களே @jothims @DrSenthil_MDRD
இப்போ பேசுங்க..😡 pic.twitter.com/Fu6puzPc9m
— A Senthil Kumar (@ASenthi12447593) August 30, 2022
भीड़ से खचाखच भरी तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम की बस में चढ़ा एक स्कूली बच्चा, अचानक चलती बस से सड़क पर गिरता हुआ नजर आता है। वीडियो में आगे सड़क पर गिरने के बाद बच्चा अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है।
इस वीडियो को अब तक 479.7K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि सौ से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है। वीडियो देख चुके यूजर्स इस हादसे पर चिंता जताते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वहीं कुछ यूजर्स इस हादसे के पीछे बस ड्राइवर और तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे है।