Spread the love

गढ़वा, 08 फ़रवरी| School Teacher Farewell Video : झारखंड के गढ़वा जिले के एक विद्यालय में एक शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर एक बेहद भावुक करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में गुरु-शिष्य के बीच के रिश्ते की गहराई और प्रेम को देखा जा सक सकता है। यह वीडियो गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के मध्य विद्यालय बिकताम का बताया जा रहा है।

सहायक शिक्षक विपिन महतो, हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं। शिष्यों और शिक्षकों द्वारा उन्हें आदर के साथ विदाई दी गई। इस समारोह में गांव के शिक्षक और बच्चे शामिल हुए थे। जैसे ही विपिन महतो जी को विदाई दी गई, सभी छात्र-छात्राएं एक साथ उनके पास पहुंचकर उन्हें पकड़कर रोने लगे।

शिक्षक भी अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर सके और शिष्यों के प्रेम को देखकर वह भी फफक-फफक कर रो पड़े। यह दृश्य ऐसा (School Teacher Farewell Video)था, जैसे शिष्यों द्वारा अपने गुरु को गुरु दक्षिणा के रूप में अश्रुपूरित विदाई दी जा रही हो।

गुरु-शिष्य का अटूट प्रेम

गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पांय ।

बलिहारी गुरु आपनो, जिन गोविंद दियो बताय।।

कबीर दास की इन पत्तियों को देखें तो उन्होंने भगवान से भी ऊपर एक शिष्य के लिए गुरु को बताया है। ये वीडियो दर्शाता है  कि आज के परिवेश में भी शिष्यों के लिए गुरु क्या अहमियत रखते हैं। गुरु के सेवानिवृत्त होने पर शिष्यों में अपने गुरु प्रति इतना प्रेम उमड़ा कि उनसे लिपट कर रोने लगे।

वीडियो हुआ वायरल

यह भावुक दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जहां एक शिक्षक के सेवानिवृत्ति के बाद उनकी छात्राएं उन्हें पकड़ कर रो रही हैं, वहीं शिक्षक भी अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पा रहे (School Teacher Farewell Video)हैं। यह दृश्य सोशल मीडिया पर लाखों लोगों द्वारा देखा जा रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

जिला शिक्षा पदाधिकारी का बयान

इस वायरल वीडियो पर गढ़वा जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशर रजा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह एक आदर्श उदाहरण है कि एक शिक्षक को अपने कार्यकाल के दौरान अपने शिष्यों से ऐसी पहचान और लगाव बनाना चाहिए कि लोग उन्हें हमेशा याद करें।” उन्होंने कहा कि अन्य शिक्षकों को भी इस प्रकार के संबंध बनाने की प्रेरणा लेनी चाहिए।