मुंबई, महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में इतने बड़े राजनीति ड्रामे के बाद और उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद राज्य में सीएम के नाम का ऐलान कर दिया गया है। देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के नाम पर मुहर लग चुकी है। एकनाथ शिंदे आज शाम 7:30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जनता ने महाविकास अघाड़ी को बहुमत नहीं दिया था. चुनाव के बाद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी. बीजेपी-शिवसेना ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था, लेकिन शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई। इस दौराना शिवसेना ने बाला साहेब ठाकरे के विचारों को भी ताक पर रख दिया।
वहीं एकनाथ शिंदे ने बताया कि हम महाराष्ट्र के विकास के लिए एकसाथ आए हैं। हम लोगों को महाविकास अघाड़ी सरकार में काम करने में समस्याएं आ रही थीं. इस बारे में हमने उद्धव ठाकरे को बताया था. हमने अपना पक्ष समझाने की कोशिश की थी।