सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में इस समय लोगों में दहशत का माहौल है। सीरियल किलर लगातार सोते हुए चौकीदारों को अपना निशाना बना रहा है। हत्यारा ड्यूटी के दौरान सोते मिलने वाले चौकीदारों को मौत के घाट (Serial Siller Roaming The City) उतार रहा है।
जिले में अबतक एक के बाद एक तीन सुरक्षाकर्मियों की हत्या हुई है। इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया है।
दरअसल, बीते रोज जिले के भैंसा के कारखाने और आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदारों की हत्या हुई थी। जिसके बाद अब तीसरी हत्या का मामला का सामने (Serial Siller Roaming The City) आया है।
बताया जा रहा है कि सीरियल किलर ने चौकीदार को फावड़े से मृतक के सिर पर कई वार कर गंभीर घायल कर दिया था। उसे इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया। यहां कुछ घंटे चले इलाज के बाद उसकी मौत (Serial Siller Roaming The City) हो गई।
वहीं इस पूरे मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एहतियातन सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही मामले का खुलासा होगा। इस संबंध में उनकी पुलिस अधीक्षक से बात हुई है।
सभी स्थानों पर पुलिस और रात्रि गश्त वाले चौकीदारों को अलर्ट किया गया है। घटना को लेकर जनजागरण भी किया जा रहा है।
गृहमंत्री ने कहा कि घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। एक-दो स्थानों पर कोई व्यक्ति दौड़ता दिख रहा है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि कोई एक ही व्यक्ति इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।