Spread the love

अररिया, 05 जनवरी| Shot At The Fiancee : बिहार के अररिया में पुलिस ने एक युवती को उसके बॉयफ्रेंड के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। युवती पर अपने होने वाले पति (मंगेतर) पर गोली चलवाने का आरोप है। युवती का मंगेतर दीपक बैंक में काम करता है। दीपक पर 24 दिसंबर 2024 को बदमाशों ने गोली मार दी थी। हालांकि युवक की जान बच गई थी।

बैंक में काम करने वाले युवक से तय हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक, अररिया में एक युवती की बैंककर्मी लड़के के साथ शादी तय हुई थी। लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पहले तो अपराधियों को हायर किया और अपने होने वाले पति दीपक पर गोली चलवा दी। इस वारदात को अंजाम देने के लिए युवती और उसके बॉयफ्रेंड ने अपराधियों को 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी।

युवती समेत पांच लोग गिरफ्तार

अररिया पुलिस ने गोलीकांड पर बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी युवती समेत 5 को गिरफ्तार किया है। अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि इस कार्रवाई में 2 देसी पिस्टल, 2 मैगजीन, 4 कारतूस, 2 मोबाइल फोन और 30 हजार रुपये भी जब्त किया है।

24 दिसंबर को हुई थी वारदात

बता दें कि बीते 24 दिसंबर को पलासी थाना क्षेत्र में किशनगंज के रहने वाले बैंक कर्मी दीपक कुमार पर अपराधियों ने गोली चला दी थी। घायल दीपक की जान बच गई थी। एसपी के निर्देश पर SIT गठित कर गोलीकांड की जांच की जा रही थी।

इसलिए चलवाई थी गोली

जानकारी के अनुसार, युवती का एक लड़के के साथ चक्कर चल रहा था। वह अपने बॉयफ्रेंड से ही शादी करना चाह रही थी लेकिन परिजन इसके लिए राजी नहीं थे। परिजनों ने लड़की का रिश्ता बैंक में काम करने वाले लड़के के साथ तय कर दिया। परिजनों का यह फैसला युवती को मंजूर नहीं था। उसके मंगेतर को ही रास्ते से हटाने की सोची और उसकी हत्या की साजिश रची। हालांकि मंगेतर की जान बच गई और युवती का सारा प्लान ही फेल हो गया।