मुंबई। सिंगर सिद्धू मुसेवाला के पिता को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी इंस्टाग्राम के एक पोस्ट के जरिए मिली है। सिद्धू मूसेवाला के दोस्तों ने इसकी जानकारी सिंगर के पिता को दी है। जिसके बाद उन्होने इसकी शिकायत पुलिस के पास कर दी है। धमकी में लिखा है – अगला नंबर बापू का।
पुलिस ने इस मामले में कहा है कि ये मामला पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार तक ही सीमित था। लेकिन अब इस केस में पाकिस्तानी एंगल आना बहुत बड़ी बात है। जिसमें पुलिस अब पाकिस्तानी एंगल से इसकी जांच कर रही है।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या इसी साल 29 मई को की गई थी। उन पर 28 राउंड फायरिंग की गई थी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। उनकी हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार का नाम सामने आया था। इस समय लॉरेंस बिश्नोई की गिरफ्तारी हो चुकी है और उसी के जरिए दूसरे आरोपियों तक पहुंचा जा रहा है।