गजियाबाद। गाजियाबाद में एक मां ने अपने बेटे को ही मौत के घाट उतार दिया। महिला ने प्रेमी के साथ योजना बनाई और अपने बेटे का गला दबा दिया। बेटे ने प्रेमी और मां को आपत्तीजनक हालत में देख लिया था। जिसके बाद मां ने इस खतरनाक वारदात को अंजाम दिया।
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है। जहां 27 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने की खबर फैलती है। जिसके बाद पुलिस इस लाश का पता लगाने की कोशिश करती है। पुलिस बारी-बारी से कुछ लोगों से पूछताछ करती है।
वहीं बेटे की मौत के बाद मां के आंसू तक नहीं रूक रहे थे। जब मां थोड़ी संभली तो मां से भी पुलिस ने पूछताछ की। जिसके बाद प्रेमी का पता चला और दोनों से इस पूछताछ का खुलासा हो गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक युवक ने अपनी मां को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। इस बात की जानकारी होने पर महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे की गला घोटकर हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगा दिया।
पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी महिला ने झूठे आंसू भी बहाए। पुलिस का कहना है कि मामले में लाश को ठिकाने वाले तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।