मुंबई। बिगबॉस फेम, बीजेपी लीडर और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत एक बहुत बड़ी मिस्ट्री बनकर रह गई है। सोनाली के भाई ने गोवा में मौत में साजिश का केस दर्ज करवा दिया है।
बताया गया कि सोनाली की मौत हार्ट अटैक से हुई। लकिन सोनाली की मौत में रेप, ब्लैकमेलिंग और साजिश की बात भी सामने आ रही है।
एक ऐसी महिला जो अक्सर अपनी तुलना शेरनी से करती हो, जो सियासत के रास्ते अक्सर लोगों की भलाई के लिए अपनी जान तक दे देने का दावा करती हो, असल में वो निजी जिंदगी में साज़िश के भंवर में कुछ इतनी बुरी तरह उलझी हुई होगी, इस बात पर यकीन करना भी मुश्किल है।
लेकिन सोनाली के भाई रिंकू ढाका की लिखी तहरीर के एक-एक हर्फ़ और एक-एक पंक्ति सोनाली की जिंदगी में चल रही ऐसी साजिश का खुलासा करते हैं, जिसके बारे में जानकर कोई भी हैरान हो जाएगा।
सोनाली के भाई की तहरीर अपने-आप में काफी कुछ बयान करती है। और इस तहरीर के मुताबिक सोनाली की मौत ना सिर्फ़ एक क़त्ल है, बल्कि क़त्ल के पीछे की साज़िश और उसकी मोटिव भी साफ है।
सोनाली के भाई ने बताया है कि खुद सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर ने मिलकर उनकी बहन को साज़िश के जाल में फंसाया था।
सुखविंदर ने अब से कोई तीन साल पहले सोनाली को खाने में नशीली चीज़ मिलाकर उसके साथ रेप किया था और इसका वीडियो भी बना लिया था। जिसके बाद से सुधीर और उसका दोस्त सुखविंदर लगातार सोनाली को ब्लैकमेल कर रहे थे।
यही दोनों बीच-बीच में सोनाली के खाने में जहरीली चीज़ भी मिला देते थे. जिससे उसकी तबीयत कई बार बिगड़ चुकी थी और आखि़रकार इन्हीं दोनों ने मिलकर साजिश तहत गोवा ले जाकर उसका कत्ल कर दिया।
भाई रिंकू ढाका ने कहा है कि सोनाली का गोवा जाने का कोई प्लान ही नहीं था और ना ही वहां कोई शूटिंग ही थी. लेकिन घरवालों को पता चला कि वो अचानक गुरुग्राम से गोवा पहुंच गई है, जहां संदिग्ध हालत में आखिरकार उसकी मौत हो गई है.
असल में ये मौत कोई मामूली मौत नहीं बल्कि साज़िशन किया गया एक क़त्ल है. भाई का कहना है कि सोनाली ने अपनी जिंदगी में चल रही इस मुश्किल के बारे में गोवा जाने के बाद पहली बार अपनी बहन और जीजा को फ़ोन पर बताया था. लेकिन इससे पहले कि परिवार उसकी मदद कर पाता, उसकी गोवा में ही मौत हो गई.