मोतिहारी, 3 मार्च। SP Suspended Lady Daroga : सोशल मीडिया पर रील बनाकर हर कोई फेमस होना चाहते हैं लेकिन कई बार ये फेमस होने का शौक भारी भी पड़ जाता है। मोतिहारी की एक महिला दारोगा के साथ ऐसा ही हुआ। उन्होंने पुलिस की वर्दी में सोशल मीडिया पर कई रील्स बनाई थीं। जब उनका वीडियो वायरल हुआ तो उनके खिलाफ एक्शन लिया गया और एसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल बिहार पुलिस मुख्यालय ने सख्त आदेश जारी किया है कि पुलिस की वर्दी पहनकर किसी भी पुलिसकर्मी या अधिकारी को कोई भी वीडियो या रील नहीं बनानी है। अगर कोई इस नियम को तोड़ता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद एक महिला दारोगा ने पुलिस की वर्दी में ऑन ड्यूटी कई रील्स बनाईं।
महिला दारोगा की ये रील्स तमाम मौकों की हैं। उन्होंने सरकारी गाड़ी से लेकर तमाम कार्रवाईयों पर जाते समय रील बनाई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, ये महिला दारोगा पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर में तैनात हैं। मैडम को रील्स बनाने का इतना शौक है कि आए दिन वो पुलिस यूनिफॉर्म में कई रील्स बनाती हैं और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करती हैं। इन सब के बीच बड़ा सवाल ये है कि आखिर इस तरह से क्या पुलिस क्राइम को कंट्रोल कर पाएगी? अधिकारियों का मानना है कि वर्दी में इस तरह के वीडियो पुलिस की छवि को धूमिल कर सकते हैं। इससे जनता में गलत संदेश जाता है।
SP का सामने आया बयान
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग करना या वर्दी में रील बनाना पूरी तरह से वर्जित है और इस पर पुलिस मुख्यालय के द्वारा सख्त निर्देश जारी किया गया है। ऐसा करने पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाती है। मामला संज्ञान में है। तत्काल महिला दारोगा को निलंबित कर दिया है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।