Student Suicide: 'Mom-Dad, it was not my fault...', after teacher's threat, 11th class student committed suicide by hanging himself, said these things in video messageStudent Suicide
Spread the love

गुजरात, 20 अक्टूबर।  Student Suicide : ‘मम्मी-पापा मेरी कोई गलती नहीं थी, मैंने टीचर को यह विश्वास दिलाने की बहुत कोशिश की कि मैं पेपर घर से लिखकर नहीं लाया था. फिर भी उन्होंने…’ गुजरात के राजकोट में टीचर की मानसिक प्रताड़ना के बाद 11वीं क्लास के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र ने आत्महत्या से पहले अपने माता-पिता के लिए एक नोट और वीडियो मैसेज छोड़ा है, जिसमें छात्र ने सुसाइड के पीछे की वजह बताई है. पुलिस ने आकस्मिक मौत का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. 

दरअसल, यह दुखद घटना राजकोट के लोधिका तालुका के मोटावाड़ा गांव की है. 11वीं क्लास के छात्र ने टीचर की धमकी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया. छात्र ने सुसाइड से पहले नोट और एक वीडियो रिकॉर्डिंग टीचर की मानसिक प्रताड़ना का जिक्र किया है. छात्र ने कहा कि टीचर ने उसे परीक्षा में नकल के लिए पुलिस को सौंपने की धमकी दी थी. जेल जाने के डर से छात्र ने आत्महत्या की.

अपने सूसाइड नोट मे लिखा है, ‘मम्मी-पापा मेरी कोई गलती नहीं थी. मैंने अपने टीचर को समझाने की बहुत कोशिश की कि मैं घर से पेपर लिखकर नहीं लिया था, फिर भी उन्होंने मुझे बार-बार परेशान किया और पुलिस को बुलाने की धमकी दी. अगर मैंने यह कदम नहीं उठाया होता तो मैं जेल में होता. मैंने सर को समझाने की बहुत कोशिश की पर वह पुलिस बुलाने की बात कर रहे हैं, मैंने कुछ गलत नहीं किया. मैंने घर से पेपर नहीं लिखा. मम्मी-पापा आप सब खुश रहना, मेरे दोस्त, परिवार के साथी मेरा वीडियो मोबाइल में देख लेना.’

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल पुलिस घटना की शुरुआती जांच कर रही है, इसके बाद छात्र ने अपने सुसाइड नोट और वीडियों में जिन लोगों का जिक्र किया है उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हो सकती है.

बता दें कि पिछले दिनों राजस्थान के कोटा में भी कथित स्कूल की प्रताड़ना से परेशान होकर 10वीं क्लास के छात्र ने सुसाइड कर लिया था. 10वीं के छात्र भावेश ने घर की तीसरी मंजिल (छत) से कूदकर अपनी जान दे दी. परिजनों का आरोप लगाया कि स्कूल से निकाले जाने के कारण भावेश डिप्रेशन में आ गया था, जिससे उसने यह आत्मघाती कदम उठाया. परिजनों के मुताबिक, किसी सहपाठी ने उसके बैग में सिगरेट रख दी थी, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने उसे निष्कासित कर दिया. परिजनों ने स्कूल से कई बार माफी मांगी, उसे वापस लेने का अनुरोध किया, लेकिन प्रबंधन तैयार नहीं हुआ. भावेश खेलकूद में भी अच्छा था, लेकिन उसे खेल में भी हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया था. छात्र के दादा, रिटायर्ड एएसआई राधेश्याम ने प्रिंसिपल और क्लास टीचर के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई है.