नई दिल्ली। पिछले सप्ताह की गिरावट के बाद इस हफ्ते सोने की कीमतों (Weekly Gold Price) में मामूली तेजी दर्ज की गई है। ग्लोबल मार्केट (Global Market) में भी गोल्ड के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि, भारतीय मार्केट में सोने का भाव अभी भी 51 हजार के आंकड़े के नीचे है।
लेकिन पिछले सप्ताह के मुकाबले इसमें तेजी दर्ज की गई है। भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार (9 सितंबर) को गोल्ड का रेट (Weekly Gold Price) 50,779 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ।
इस सप्ताह बुधवार को सोने का रेट सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, सप्ताह खत्म होते-होते गोल्ड के रेट में रिकवरी देखने को मिली।
सप्ताह (Weekly Gold Price) के मुकाबले तेजी देखने को मिली। गोल्ड का रेट 50,784 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ। मंगलवार को इसमें और तेजी देखने को मिली और ये 50,865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
बुधवार को इसके रेट में बड़ी गिरावट देखने को मिली और ये सबसे निचले स्तर पर चला गया। इस दिन सोने का भाव 50,422 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ। इसके बाद सप्ताह के आखिरी दोनों दिन गोल्ड के रेट में तेजी दर्ज की गई है। गुरुवार को गोल्ड का भाव 50,770 और शुक्रवार को ये 50,779 पर क्लोज हुआ।
अगर पिछले सप्ताह के मुकाबले देखें, तो इस हफ्ते सोने की कीमतों में 309 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली है। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमतें 50,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुई थीं।
अगर इस हफ्ते ग्लोबल मार्केट में सोने की भाव की बात करें, तो इसमें तेजी देखने को मिली है। ग्लोबल मार्केट में सोना 0.4 फीसदी बढ़कर 1,713.62 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी सोना वायदा 0.3 फीसदी बढ़कर 1,724.90 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट वाले सोने का दाम 9 सितंबर को अधिकतम 50,877 रुपये रहा। जबिक 22 कैरेट वाले गोल्ड का दाम 50,673 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।
सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना की गई है। सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना पड़ता है। अगर आप सोने का गहना खरीदते हैं, तो उसपर टैक्स के अलावा मेकिंग चार्ज भी लगता है। इस वजह ज्वैलरी की कीमतें अधिक होती हैं।