Spread the love

नई दिल्ली, 2 अप्रैल। Talent Of Man : सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब लोग कुछ पोस्ट न करते हों और ऐसा भी कोई दिन नहीं जाता होगा जब कुछ वायरल होता हुआ नजर न आया हो। हर दिन कोई न कोई वीडियो या फिर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाता है।

किसी वीडियो में नजर आता है कि किसी शख्स ने गजब का जुगाड़ किया तो कोई वीडियो मेट्रो के अंदर का होता है जिसमें लोग लड़ते हुए नजर आते हैं। कभी रील्स के लिए खतरनाक स्टंट करने वाले लोगों का वीडियो वायरल होता है तो कभी दुकान के अनोखे नाम की फोटो वायरल होती है। इसके अलावा भी तमाम तरह की चीजें वायरल होती रहती हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक आदमी मार्केट में लोगों के बीच चल रहा है लेकिन वो नॉर्मल वॉक नहीं है। उसके सिर पर एक महिला खड़ी है और उस महिला को सिर पर ही बैलेंस करते हुए वह आदमी चलते हुए नजर आता (Talent Of Man)है। कुछ दूर तक वो आदमी उस महिला को आराम से बैलेंस करते हुए चलता है और फिर वो उस महिला को बहुत ही आराम से नीचे उतार देता है। यह वीडियो कब और कहां का था, इसकी जानकारी तो नहीं मगर वीडियो वायरल जरूर हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

https://www.instagram.com/reel/DJG3MRRtWmi/?utm_source=ig_web_copy_link

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर theindiansarcasm नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हैकर है भाई हैकर।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया (Talent Of Man)है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कपल्स के बीच में इसी लेवल का भरोसा रहना चाहिए।