रायपुर, 19 जनवरी। Thai Boxing Indian Federation : एशियन थाई बॉक्सिंग फेडरेशन (ATF) के तत्वावधान में थाई बॉक्सिंग इण्डियन फेडरेशन (TIF) और मध्यप्रदेश थाई बॉक्सिंग संघ द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर, कोटरा, भोपाल (मध्यप्रदेश) के बॉक्सिंग रिंग मे साउथ एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप के मुकाबले खेले गए।
रायपुर की मानसी और घृतेश ने भी 01 -01 स्वर्ण पदक
उपरोक्त जानकारी देते हुए छ ग थाई बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन, महासचिव लखन कुमार साहू देते हुए आगे बताया कि उक्त अंतरराष्ट्रीय आयोजन 17 से 19 जनवरी 2025 को भोपाल में किया गया जिसमें छ ग के चयनित तीन थाई बॉक्सर खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 04 स्वर्ण पदक जीता और अपनी प्रतिभा का परिचय देकर 20 जनवरी 2025 को रायपुर लौट रहा है जहाँ रायपुर रेल्वे स्टेशन में खिलाड़ियों / अधिकारियों का शानदार स्वागत किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस चैंपियनशिप में भाग लेने छ ग का आमंत्रित 04 सदस्यीय दल भोपाल गया था। चैंपियनशिप के चीफ जज के रूप में राज्य थाई बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन तथा दंतेवाड़ा खेल विभाग की कोच कु टिकेश्वरी साहू को रेफ़री और भारतीय थाई बॉक्सिंग बालिका दल की कोच के रूप में भी आमंत्रित किया गया था।
छ ग राज्य के खिलाड़ियों के परिणाम
1) कु टिकेश्वरी साहू (खेल एवँ युवा कल्याण, दंतेवाड़ा) – सीनियर फाइट (- 48 kg) में स्वर्ण पदक।
और ओपन म्यूजिकल इवेन्ट में स्वर्ण पदक सहित कुल 02 स्वर्ण।
2) कु मानसी तांडी (रायपुर) – सीनियर फाइट (- 45 kg) में स्वर्ण पदक।
3) घृतेश साहू (रायपुर) – जूनियर वर्ग (-65 kg) में फाइट में स्वर्ण पदक।
मेजबान भारत सहित नेपाल, भूटान और श्रीलंका के कुछ महिला, पुरुष खिलाड़ियों की प्रतीकात्मक उपस्थिति के अलावा अन्य विदेशी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भारतीय दल के चयनित 39 खिलाड़ियों के विभिन्न वजन और आयु वर्ग के बीच स्पर्धा कराई गई। भारतीय दल में चुने गए अधिकांश थाई बॉक्सर खिलाड़ी विगत राष्ट्रीय ओवरऑल राष्ट्रीय चैंपियन महाराष्ट्र के और सेकण्ड रनर अप मध्यप्रदेश के थे।
खेल एवँ युवा कल्याण दंतेवाड़ा की कोच कु टिकेश्वरी साहू ने म्यूजिकल इवेन्ट में तीन अन्य भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले सर्वाधिक अंक हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया वही सीनियर वर्ग की – 45 kg वजन वर्ग के फाइनल में नेपाल की फाइटर द्वारा वाकओवर दिये जाने पर टिकेश्वरी स्वर्ण पदक की हकदार हुई। इस तरह टिकेश्वरी ने दो – दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
रायपुर की मानसी तांडी (सीनियर – 45kg वर्ग) श्रीलंका की खिलाड़ी अशांका के स्थान पर खेली महाराष्ट्र की खिलाड़ी साइना से जोरदार मुकाबला करने के बाद स्वर्ण पदक जीती। रायपुर के घृतेश साहू सब जूनियर वर्ग के -65 kg वजन वर्ग में विदेशी खिलाड़ी की अनुपस्थिति में “नो कॉन्टेस्ट” स्वर्ण पदक जीता। पुरुस्कार वितरण ATF के प्रतिनिधि डॉ कुलदीप सुमनाक्षर (अध्यक्ष TIF), सचिव TIF रविंदर सिंह, टेक्निकल एडवाइजर एवँ चीफ जज अनीस मेमन, मध्यप्रदेश थाई बॉक्सिंग संघ के प्रियांशु जायसवाल ने किया।