मुंबई, नवप्रदेश। पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार जो कि 1991 में आई हिना फिल्म से काफी ज्यादा पॉपुलर हुई थी। अब लोगों को लगता है कि वो कहीं गुम हो गईं हैं। मानों मनोरंजन की दुनिया में तो उनको किसी ने भी देखा (Zaiba Bakhtiyar) तक नहीं।
उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी उथल-पुथल भरी रही है। उन्होने 4 शादियां की थी। यहां तक उन्होने अदनान सामी और जावेद जाफरी से भी शादी की थी, लेकिन उनकी ये शादी नहीं टिक (Zaiba Bakhtiyar) पाई।
पाकिस्तानी टीवी सीरियल अनारकली से एक्टिंग डेब्यू करने वाली जेबा को हिना फिल्म ने सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि उनके मुल्क में भी काफी पॉपुलर बना दिया था। आइये जानते हैं कि सालों बाद अब वो कहां हैं और क्या कर (Zaiba Bakhtiyar) रही हैं।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से हर किसी को दीवाना बना लिया था. प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहीं।
जेबा बख्तियार ने चार शादियां की थीं. जेबा की पहली दो शादियां असफल रहीं, लेकिन इसके बावजूद उनका रिश्तों से विश्वास नहीं उठा. इसके बाद जेबा ने एक्टर-कॉमेडियन जावेद जाफरी को अपना हमसफर बनाया।
जेबा और जावेद जाफरी की शादी देख कर लगा कि इनका रिश्ता टिकना चाहिये। पर ऐसा मुमकिन ना हो सका और जावेद जाफरी के साथ जेबा की शादी टूट गई. इसके बाद जेबा, अदनान सामी के साथ रिश्ते में आईं और दोनों ने हमेशा साथ चलने का वादा किया। पर अदनान सामी और जेबा भी ज्यादा वक्त तक पति-पत्नी बनकर नहीं रह सके। इस शादी से दोनों को एक बेटा हुआ था, जिसका नाम अजान रखा गया।
जेबा की पर्सनल लाइफ काफी उथल-पुथल भरी रही, लेकिन उन्होंने इसका असर अपने करियर पर नहीं पड़ने दिया. हिना के बाद वो आरजू, स्टंटमैन, जय विक्रांता, सरगम, मुकदमा, चीफ साहिब से तमाम फिल्मों में नजर आईं। अब वो पाकिस्तनी फिल्म और शोज में एक्टिव हैं। आये दिन वो इवेंट्स में शिरकत करती भी देखी जाती हैं।