मुंबई। साउथ सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट ‘द ग्रे मैन’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। बता दें लंदन के बाद अब ‘द ग्रे मैन’ का मुंबई में प्रीमियर रखा गया था।
इस दौरान धनुष बिल्कुल ट्रेडिशनल रूप में नजर आए। धनुष का लुंगी अवतार प्रीमियर के दौरान सभी को बेहद प्रसंद आया। हाल ही सोशल मीडिया में धनुष का ट्रेडिशनल लुंगी अवतार काफी वायरल हो रहा है।
धनुष ने ‘एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर’ और ‘एवेंजर्स एन्डगेम’ जैसी हॉलीवुड फेमस डायरेक्टर जोड़ी रूसो ब्रदर्स की नई फिल्म ‘द ग्रे मैन’ में काम किया है। जानकारी के अनुसार यह नेटफ्लिक्स की सबसे महंगी एक्शन थ्रिलर फिल्म है।
इस फिल्म को एंथनी और जो रूसो ने मिलकर लिखा है। साथ ही दोनों ने इसका प्रोडक्शन और डायरेक्शन भी किया है। इसके लिए नेटफ्लिक्स ने उन्हें 200 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1600 करोड़ रुपये दिए थे।
बता दें कि बॉलीवुड में आई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का बजट लगभग 300 करोड़ रुपए था, जो कि ‘द ग्रे मैन’ के फाइट सीन के बजट से भी कम है। जानकारी के अनुसार इस फिल्म का एक सीन 319 करोड़ में शूट हुआ है। इस फिल्म की शूटिंग दुनियाभर की कई बढ़िया लोकेशंस पर हुई है। शूटिंग करने के बारे में बात करते हुए जो रूसो ने कहा, ‘इसने लगभग हमारी जान ही ले ली थी।’