रायपुर। राजधानी के राजेंद्र नगर इलाके में बीती रात गोली कांड हुआ। कुछ दोस्तों के बीच मामूली बात को लेकर आपस में कहा-सुनी (Raipur News) हो गई। और इतनी सी बात पर कट्टा तक निकल गया।
जैसे ही युवक ने कट्टा निकाला तो कट्टा युवक के हाथ में फट गया और उसकी उंगली कटकर नीचे गिर गई। गोली की आवाज सुनते ही लोगों ने पुलिस को फोन किया लेकिन उससे पहले ये लोग भाग (Raipur News) निकले थे।
जानकारी के बाद पुलिस नंबर के आधार पर कार की पतासाजी में लग गई। इसी दौरान पुलिस को इंडिका विस्टा कार तेलीबांधा के पास लवारिस हालत में मिली। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसके अंदर खून बिखरा पड़ा था और एक कटी हुई उंगली सीट (Raipur News) पर पड़ी थी।
जानकारी में पता चला कि घायल युवक का नाम भूपेन्द्र है। साहू बस्ती पुरेना का रहने वाला भूपेन्द्र अपने दोस्तों के साथ देर रात शराब पार्टी की और फिर इंडिका विस्टा कार में घूमने निकल गए। गाड़ी खुद भूपेन्द्र चला रहा था। तेज रफ्तार कार ने रास्ते में एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया। इसी बात पर उन लोगों में कहा सुनी शुरु हो गई। भूपेन्द्र ने कार को बसंत विहार इलाके में रोक दी।
शराब के नशे में धुत्त भूपेन्द्र अपने पास कट्टा रखा हुआ था। उसने जैसे ही कट्टा निकाला वह फट गया। जिसकी वजह से उसकी उंगली वहीं कट के गिर गई। गोली चलने के बाद भूपेन्द्र ड्राइविंग सीट से उतरा और पीछे जाकर बैठ गया। उसके दोस्त तेजी से गाड़ी चलाते हुए मौके से निकल गए।
गोली कांड से घबराए उसके दोस्त उसे एक निजी अस्पताल ले गए। लेकिन उसकी हालत देखकर अस्पताल प्रबंधन ने इलाज करने से मना कर दिए। जिसके बाद वे लोग उसे मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराए।
पकड़ाने के डर से उसके दोस्तों ने कार को मरीन ड्राइव के पास लावारिस हालत में छोड़ दिया। जहां से पुलिस ने कार को बरामद कर लिया। मामले में पुलिस की तफ्तीश अभी जारी है।