बांदा। उत्तरप्रदेश के बांदा जिले में शादी समारोह में बारातियों को आतिशबाजी करना महंगा पड़ गया। जहां वर माला के दौरान बारातियों ने अचानक पटाखे फोड़ना शुरू कर दिया जिसमें 2 बाराती बुरी तरह से झुलस गए। जिनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां एक की मौत हो गई और दूसरे का इलाज जारी है।
जिले के बिसंडा थाना स्थित पारा गांव का यह मामला है। यहां शाहपुर से पारा गांव में बारात पहुंची थी। सारे बाराती गाजे-बाजे के साथ खुशियां मना रहे थे। तभी जयमाला के दौरान दूल्हे के ममेरे भाई और अन्य रिश्तेदार ने आतिशबाजी शुरू कर दी। उसी दौरान विस्फोट हो गया और दोनों बुरी तरह झुलस गए।
आनन-फानन में दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत के चलते दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान दूल्हे के ममेरे भाई राकेश (19 साल) की मौत हो गई।