वासणा। गुजरात के अहमदाबाद के वासणा एरिया में बिना सिर, हाथ और पैरों के अज्ञात युवक का शव मिला था। इस घटना के 5 दिन बाद वासणा से करीब 3 किलोमीटर दूर एलिजब्रिज इलाके से कटे हुए पैर मिले। इस घटना को लेकर पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाले तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।
पुलिस का कहना है कि शव 21 साल के हितेश नाम के युवक का है और उसकी हत्या उसके बुजुर्ग पिता ने की है। आरोपी पिता ने ग्राइंडर से बेटे की बॉडी के छोटे-छोटे टुकड़े किए। इसके बाद कचरे की काली पॉलीथिन में डालकर अंगों को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया।
जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद में 22 जुलाई को हाथ, पैर और सिर कटी लाश मिली थी। पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या उसके पिता ने ही की है। पुलिस के अनुसार, बेटा शराब और ड्रग्स का आदी था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को अरेस्ट कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि पिछले 5-6 साल से उसका बेटा शराब और नशे का आदी था, उस दिन भी वो शराब पीकर पैसे मांग रहा था। पैसे देने से मना किया तो वह पिता को मारने लगा। इसके बाद पिता ने घर में रखे पत्थर से उसके सिर परवार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।