फतेहपुर। उत्तरप्रदेश के फतेहपुर से फिर से एक स्कूली छात्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस पिटाई में बच्चे को आंख के ऊपर चोंटे भी आईं हैं। बच्चा अपने स्कूल के ग्राउंड में खेल रहा था।
तभी टीचर वहां पहुंचता है और दूसरी क्लास में पढ़ने वाले दलित छात्र को किसी बात पर डांटने लगता है, जिसके बाद डांटते-डांटते मामला इतना बढ़ गया कि टीचर ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
हालांकि, आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। मामला शहर के कोइरौना थाना क्षेत्र के सरकारी प्राथमिक विद्यालय का है। यहां मंगलवार की दोपहर स्कूल ग्राउंड में कक्षा दो का छात्र खेल रहा था।
तभी वहां शिक्षक उसे किसी बात को लेकर डांटने लगा। डांटते-डांटते टीचर ने छात्र से मारपीट शुरू कर दी। शिक्षक ने उसका सिर जमीन पर पटक कर उस पर लात-घूंसे बरसाए, जिससे उसकी दायीं आंख के ऊपर चोट आ गई।
इंस्पेक्टर जय प्रकाश यादव ने बताया कि गंगापुर तालिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में यह घटनाक्रम हुआ। उन्होंने आगे बताया कि छात्र के चाचा छोटे लाल ने इसे लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।