कांकेर। कांकेर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बांदे थाना क्षेत्र अंतर्गत इरपानार के पास PV 110 गांव में देर रात सो रहे एक ही परिवार के उपर मिट्टी से बनी घर की दीवार गिर गई। सोते हुए ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। इस घर तक पहुंचने के लिए कोई सीधा मार्ग भी नहीं है।
इस घटना स्थल तक पहुंचने के लिए प्रशासनिक टीम नाव की मदद से घटनास्थल पर पहुँचने की क़वायद कर रही है। इस घटना पर सीएम ने भी मृतकों के लिए संवेदना व्यक्त की है।
घटनास्थल की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है कि, बचाव का मौक़ा नहीं मिल पाया। बेहद गहरी नींद में डूबे परिवार के सभी पाँच सदस्यों के लिए यह नींद ही आख़िरी नींद साबित हुई।
इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान परिमल मलिक के रुप में हुई है। यह परिवार परिमल मलिक का था, इस हादसे में परिमल मलिक, उनकी पत्नी और तीनों बच्चे मारे गए हैं