नई दिल्ली। कहते हैं कि जोड़ियां ऊपरवाला बनाता है। किसकी शादी किससे होगी किस्मत में सब पहले से लिखा (Trending News) होता है। मोहब्बत में सबकुछ जायज होता है। प्रेम कहानियों में ऐसी बातें अक्सर देखने और सुनने को मिलती हैं।
यहां बात एक ऐसी ही अजीबोगरीब लव स्टोरी की जहां एक महिला ने तलाक होने के बाद रेस्टोरेंट में ‘डिवोर्स पार्टी’ का आयोजन किया और उसी जश्न में उसे नया जीवन साथी मिल (Trending News) गया। इस महिला ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जिंदगी के उस हसीन वाकये का खुलासा किया है।
इस महिला का नाम गैब्रिएला लैंडोल्फी है। उनकी एक दशक यानी दस साल तक चली रिलेशनशिप का अंत जून 2017 में हुआ था, इसके बाद फरवरी 2019 में उनका तलाक हो गया। तो उन्होंने अपने खास दोस्तों के लिए ‘डिवोर्स पार्टी’ का आयोजन (Trending News) किया था।
अपनी तलाक की पार्टी में लैंडोल्फी ने टॉपलेस वेटरों को बुलाया था। लैंडोल्फी को उन्हीं में से एक वेटर से प्यार हो गया। दोनों ने एक दूसरे को करीब महीने भर ‘डेट’ किया। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। इस शादी से उन्हें एक बच्चा भी हुआ। 29 साल की लैंडोल्फी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहती हैं।
वो ह्यूमैनिटीज की टीचर हैं, जिन्हें कुछ साल पहले जॉन लैंडोल्फी नाम के वेटर से प्यार हो गया। उनकी यही लव-स्टोरी इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही है।
‘वेल्स ऑनलाइन’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक 29 साल की गैब्रिएला का 10 साल तक चली रिलेशनशिप के बाद डिवोर्स हो गया था। इसके बाद उन्होंने तीन साल पहले ‘डिवोर्स पार्टी’ का आयोजन किया। जहां पर उन्होंने फ्रेंड्स के साथ मस्ती करने के लिए कुछ खास इंतजाम किये थे। गैब्रिएला ने कहा, ‘मैनें इस पार्टी में टॉपलेस वेटर्स को बुलाया था।
वहां बतौर वेटर काम करने पहुंचे 28 साल के जॉन लैंडोल्फी मुझे बहुत पसंद आए। उन्होंने मुझे एक मैसेज किया. जिसके बाद मैंने अगले दिन उनसे मिलने को कहा। हालांकि वो पहली ही मुलाकात में अपने ‘लुक्स और बॉडी’ को शो-ऑफ कर रहे थे और यही बात मुझे जंच गई तो मैं भी उसे पसंद करने लगी।’
इस मुलाकात के बाद भी लैंडोल्फी, जॉन से अपने दोस्तों और शुभचिंतकों के कहने पर मिलती रहीं, ताकि जॉन के मन में वाकई उसके लिए प्यार है ये बात अच्छी तरह से पता कर सकें। इसके बाद जुलाई 2019 में जॉन ने गैब्रिएला को प्रपोज किया।
अगले साल नवंबर 2020 में दोनों की शादी हुई और इसके बाद 2021 में जुलाई के महीने में दोनों का बच्चा ‘मेटो’ दुनिया में आया। गैब्रिएला ने मीडिया से बातचीत में ये भी कहा कि उन्होंने सोचा भी नहीं था कि उनकी लव स्टोरी इस तरह से आगे बढ़ेगी और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाएगी।