फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने अपने ही डेढ़ माह के बच्चे की हत्या करने वाले आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिता ने पूछताछ में बताया है कि उसने दो शादियां की हैं। दोनों पत्नियों को एक दूसरे के बारे में पता लग गया था।
इस बात पर घर में रोज झगड़ा होता था। जिसको लेकर पिता को लगा कि सारे फसाद की जड़ यही है, इसलिए गुस्से में आकर उसने रूमाल से बच्चे का मुंह दबा दिया जिससे बच्चे का दम घुटने से मौत हो गई।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सुंदर (32) है। जो बल्लभगढ़ के झाड़सेतली गांव का रहने वाला है। आरोपी की दो शादियां हो चुकी है। जिसमे पहली पत्नी टीना (35) तथा दूसरी पत्नी प्रिया (27) है।
दूसरी पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना ओल्ड फरीदाबाद में आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें आरोपी ने रूमाल से मुंह दबाकर अपने बच्चे की हत्या कर दी थी।
क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को कल उसके गांव झाड़सेतली से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वर्ष 2012 में उसने ओडिशा की रहने वाली टीना से शादी की थी. पहली पत्नी से एक 9 वर्ष का बेटा है। घरवाले को यह शादी मंजूर नहीं थी, इसलिए उन्होंने जून 2021 में बसेलवा कॉलोनी की रहने वाली प्रिया के साथ शादी कर ली।
जब पहली पत्नी को उसकी दूसरी शादी के बारे में पता चला तो उसने पति के खिलाफ शिकायत करनी शुरू कर दी। जिससे आरोपी की दूसरी पत्नी को पहली शादी के बारे में पता चल गया। जिससे उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया।