नई दिल्ली। कपल की हरकत से इस देश में हंगामा मच गया है। कपल की शर्मनाक हरकत को लोगों ने काफी ट्रोल किया है। इन दोनों कपल ने चौराहे पर ही संबंध बनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद इन दोनों पर पुलिस ने कार्रवाई कर दी और गिरफ्तार कर लिया है।
मामला ब्रिटेन के लिवरपूल शहर का है। मर्सीसाइड पुलिस ने गेट्सहेड के रहनेवाले जो फिरबी और मेर्टन रोड की रहनेवाली केली कजिन्स के खिलाफ सार्वजनिक शालीनता भंग करने का मामला दर्ज किया है।
अगस्त के पहले हफ्ते में एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी। वीडियो में कपल सेक्स एक्ट करते दिखे थे। कपल आइंस्टीन शहर में मौजूद बियर हौस की गेट से थोड़ी दूर और कंसर्ट स्क्वायर के पास मौजूद लोगों के सामने अश्लील हरकत कर रहे थे।
सोशल मीडिया पर एक दूसरा क्लिप भी वायरल हुआ जिसमें कपल बोल्ड स्ट्रीट और मर्सीरेल ट्रेन के अंदर आपत्तिजनक हरकत करते दिखे थे। 20 सितंबर को दोनों आरोपियों को कोर्ट में हाजिर किया जाएगा।
मेयर जोआन एंडरसन ने भी वीडियो पर आपत्ति जाहिर की और कहा कि इस मामले को लेकर वह लगातार पुलिस के टच में हैं। उन्होंने कपल की हरकत को शर्मनाक बताया।