मुंबई। बंगाली फिल्म एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) देश की सबसे ज्यादा बोल्ड सेलेब्रिटीज में शुमार हैं। वह अपनी बोल्डनेस के साथ बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। नुसरत की फिल्मी पर्दे से लेकर पर्सनल और पॉलिटिकल लाइफ तक सुर्खियों में छाई रहती (Nusrat Jahan) है।
वह इतनी बेबाक हैं कि अपनी हाजिर जवाबी के कारण हमेशा तारीफ पाती हैं। नुसरत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनके फैंस को उनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार रहता है। एक बार फिर नुसरत ने अपने हॉट अंदाज में अपने फैंस की नींद उड़ा (Nusrat Jahan) दी है।
नुसरत ने इस फोटोशूट में अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस के दिलों की धड़कने तेज कर दी हैं। नुसरत के लुक की बात करें तो तस्वीरों में वह सनग्लॉसेस और मिनिमल जूलरी के साथ बला की खूबसूरत दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने बीच लुक को एक मल्टीकलर स्टॉल को कमर पर बांधकर कम्पलीट किया (Nusrat Jahan) था।
आपको बता दें कि बीते साल 26 अगस्त को बेटे को जन्म दिया था। हालांकि मां बनने के बाद भी नुसरत की फिटनेस और खूबसूरती में किसी तरह की कमी नहीं आई है।
आपको याद दिला दें कि नुसरत के बेटे के पिता के नाम को लेकर काफी विवाद भी सामने आया था। क्योंकि यह बच्चा नुसरत के बॉयफ्रेंड यश सेनगुप्ता का है। जबकि साल 2018 में नुसरत ने बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी।