नई दिल्ली। दिल्ली के एक नौजवान की एक वीडियो वायरल हो रही है। जहां बताता है कि वह 11 साल से UPSC की तैयारी कर रहा है लेकिन सफल नहीं हो पाया। शख्स का कहना है कि उनकी गर्लफ्रेंड अधिकारी बन गई।
यूट्यूबर शिवम दिवाकर ने हरेंद्र पांडेय नाम के UPSC अभ्यर्थी से बात की। हरेंद्र ने कहा, सफल होने के बाद दुनिया बदल जाती हैं। क्योंकि ‘असफलता वह पाप है, जिसे दुनिया कभी माफ नहीं करती है।’
हरेंद्र पांडेय बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं। वीडियो में हरेंद्र ने अपनी लव लाइफ, जीवन के उतार-चढ़ाव, असफलता को लेकर तमाम बातें कीं।
हरेंद्र ने कहा, उनका दिल भी कभी किसी के लिए धड़का था, पर उनका नाम जाहिर नहीं कर सकते. ना वह बताना चाहते हैं।
हरेंद्र ने कहा कि वह सफल हो गईं और अधिकारी हैं। उनसे कभी संपर्क नहीं हुआ। वह किस कैडर में हैं? किस जिले में हैं? इस बारे में हरेंद्र ने नहीं बताया।
हरेंद्र बोले- 11 साल हो चुके हैं, 5 बार वह UPSC का एग्जाम दे चुके हैं। 4 बार उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। लेकिन उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और सेलेक्शन नहीं हुआ। उनके साथ के कई लोग तो IAS, IPS हैं, इनमें से कई लोग टॉपर भी रह चुके हैं।
हरेंद्र का कहना है कि बिहार में स्कूली पढ़ाई के दौरान वह अव्वल दर्जे के छात्र रहे थे। 2011 में वह तैयारी करने के इरादे से दिल्ली आए थे। उन्होंने प्रारंभिक और मेंस परीक्षा के दौर को बदलते हुए भी बेहद करीब से देखा है।
हरेंद्र ने यह भी बताया कि उनसे तैयारी के दौरान क्या गलती हुई। बोले- कई लोगों को UPSC की परीक्षा को लेकर ही स्पष्टता नहीं हैं। अगर आप किसी से पूछे कि वह क्या कर रहा है? तो उसका जबाव होगा IAS की तैयारी कर रहे हैं।