मुंबई। बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान के फैंस इन दिनों उनकी चिंता करते रहते हैं। बीते दिनों स्टार को जानलेवा धमकी भरा लेटर मिला था। जिसके बाद से सलमान खान की सिक्योरिटी काफी टाइट रखी (Bullet Proofe Car) जा रही है।
सलमान भी अपनी सुरक्षा को लेकर अब कुछ गंभीर दिख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने लिए हथियार का लाइसेंस लिया, वहीं अब उन्होंने बुलेटप्रूफ गाड़ी भी ले ली है।
सलमान खान हाल ही में अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। जहां सलमान ने टोयोटा लैंड क्रूजर में एंट्री मारकर लोगों का ध्यान खींचा।
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान की ये नई कार एक बुलेटप्रूफ गाड़ी है जिसकी कीमत 1.5 करोड़ (Bullet Proofe Car) बताई जा रही है। सलमान की नई गाड़ी वाला वीडियो विरल भयानी से सोशल मीडिया पर शेयर किया है। देखिए ये वीडियो…
सलमान खान की ये कार टोयोटा लैंड क्रूजर है। बताया जा रहा है कि ये बुलेटप्रूफ गाड़ी है। कारवाले डॉट कॉम के में गाड़ी के बारे में दी गई जानकारी के अनुसार, सलमान खान की लैंड क्रूजर में 4461 सीसी का इंजन लगा है जिसकी पावर 262 बीएचपी है। यह कार सिर्फ SUV के बस वेरिएंट में उपलब्ध है,
कार पूरी तरह से बुलेटप्रूफ है। कार की खिड़की की बनावट भी ऐसी है कि इसके किनारों पर एक मोटा बॉर्डर भी है जिसके बाद ये कार पूरी तरह से आर्मर्ड और बुलेटप्रूफ (Bullet Proofe Car) बन जाती है।
आपको बता दें कि बीते दिनों सलमान के पिता व लेखक सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के समय एक बैंच पर रखा हुआ एक लेटर मिला था। जिसमें सलमान के लिए जान से मारने की धमकी दी गई थी।
लेटर में लिखा था- तुम्हारा भी मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे। इस लेटर के मिलने के बाद सलीम खान ने FIR दर्ज कराई थी. जिसके बाद अब पुलिस भी सलमान की सुरक्षा को लेकर अलर्ट है और एक्टर को हथियार रखने का लाइसेंस जारी कर दिया है।