भोपाल। भोपाल में टीआई ने महिला सब इंस्पेक्टर को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली। महिला सब इंस्पेक्टर की तो जान बच गई अभी उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
लेकिन टीआई की मौके पर ही मौत हो गई। अभी तक बात साफ नहीं हुई है कि आखिर टीआई ने ऐसा क्यूं किया। इस घटना के पीछे दो अलग-अलग बातें निकलकर सामने आ रही हैं।
पहली ये कि एक सीनियर ऑफिसर का कहना है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दूसरा ये कि घायल महिला सब इंस्पेक्टर का कहना है कि टीआई हाकम सिंह पंवार और महिला एसआई रंजना खांडे के बीच कार को लेकर विवाद चल रहा था।
महिला ने हाकम सिंह से कार खरीदी थी, लेकिन टीआई ने कार ट्रांसफर नहीं की थी। इसी बात को लेकर दो-तीन दिन से दोनों में तनातनी चल रही थी। इसे लेकर शुक्रवार को भी दोनों में विवाद हुआ था। मामले की जांच की जा रही है कि आखिर मामला है क्या?